रास बिहारी एनयूजेआई के अध्यक्ष और प्रसन्ना मोहंती महासचिव निर्विचित

0
275

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी (दिल्ली) को अध्यक्ष और प्रसन्ना मोहंती (ओडिशा) को महासचिव चुना गया है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के दो साल में होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है।

एनयूजेआई के चुनाव अधिकारी रजत कुमार गुप्ता ने बताया कि वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार डा.अरविन्द सिंह को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर भोपाल के प्रदीप तिवारी, जम्मू कश्मीर के सैयद जुनैद, गुवाहाटी के भूपेन गोस्वामी, हरिवद्वार के रामचन्द्र कन्नोजिया और विजयवाड़ा के पुण्यम राजू को निर्वाचित घोषित किया गया है। सचिव पद पर मथुरा के कमलकांत उपमन्यु, जयपुर के पंकज सोनी, चैन्नई के कता कंडास्वामी और त्रिपुरा के प्रशांत चक्रवर्ती को चुना गया है। गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के 31 सदस्यों के लिए चुनाव आमसभा की बैठक के पहले दिन किया जाएगा।

रास बिहारी इससे पहले भी संगठन के अध्यक्ष और महासचिव रहे हैं। प्रसन्ना मोहंती भी दूसरी बार महासचिव चुने गए। सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर एन.यू.जे.(आई.) के निवर्तमान अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, उपाध्यक्ष संदीप मलिक, शिवकुमार, विवेक जैन, महासचिव शिवकुमार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीमा किरण सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है। श्री चौधरी, श्री मलिक, श्री शिवा, श्री जैन, श्री अग्रवाल व सुश्री सीमा जी ने उम्मीद जताई है कि नए पदाधिकारी पत्रकार जगत की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर तरीके से कार्य करेंगे।

दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश थपलियाल, महासचिव के.पी. मलिक, हरियाणा की कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्षा विनोदबाला धनखड़, कार्यवाहक राज्य समन्वयक मदन बरेजा व सदस्य आदेश त्यागी ने भी एन.यू.जे.(आई.) के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here