दिल्ली । दिल्ली की बिगड़ती हवा पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजधानी की हवा इतनी प्रदूषित है कि यहां तीन दिन रहना भी बीमारी को दावत देना है। एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि दिल्ली और मुंबई दोनों ही शहर वायु और जल प्रदूषण के ‘रेड ज़ोन’ में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली का प्रदूषण नागरिकों की औसत उम्र को लगभग 10 साल तक घटा रहा है।
यह भी देखें : अमेरिकी नागरिकता इंटरव्यू के दौरान फिलीस्तीनी छात्र नेता मोहसिन महदवी गिरफ्तार
वहीं दिल्ली सरकार की ओर से हाल ही में विधानसभा में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की एक रिपोर्ट पेश की गई जिसमें वायु प्रदूषण नियंत्रण में भारी लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों से निकलने वाला धुआं दिल्ली के प्रदूषण का बड़ा कारण है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कई पीयूसी सर्टिफिकेट गलत तरीके से जारी हुए थे। वही वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले सिस्टम विश्वसनीय नहीं हैं और अभी मौजूदा सरकार के पास रियल-टाइम डेटा की भी कमी है। गडकरी ने साफ कहा कि अब वक्त है कि वायु और जल प्रदूषण पर गंभीरता से काम किया जाए वरना हालात और भी खराब हो सकते हैं।