दिल्ली । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले बैठा। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और सूती व शमशेरगंज इलाकों में भारी बवाल हुआ। भीड़ ने हाईवे को जाम कर दिया साथ ही पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
हिंसा की शुरुआत सूती से हुई जहां पुलिस हालात संभालने में जुटी थी । उसी दौरान शमशेरगंज में भी बवाल शुरू हो गया। पुलिस वहां नहीं पहुंच पाई और हालात बिगड़ते गए। भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला किया दुकानों में तोड़फोड़ की और वाहनों को जलाया। रेलवे स्टेशन के पास भी तोड़फोड़ और पथराव हुआ जिससे रेलवे कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। घटना के दौरान एक एम्बुलेंस को भीड़ ने रोककर आग लगा दी और ड्राइवर को पीटा। कई पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात काबू में लाने के लिए BSF तैनात करनी पड़ी।
कुछ हिंदू परिवारों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान उनके घरों और दुकानों पर हमला हुआ महिलाओं और बच्चों को डर के साये में छिपना पड़ा। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने मदद के लिए फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया । फिलहाल इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात है लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है।