बरेली। बरेली-बीसलपुर मार्ग के बीच में पड़ने वाला क्षेत्र थाना बिथरीचैनपुर में कमुआ पुलिया मोड़ के सकरी बनी होने के चलते यातायात व्यवस्था चरमराती जा रही है। आए दिन यहां भारी जाम लगता है। जिससे न सिर्फ एम्बुलेंस को देरी होती बल्कि स्कूल बस कामकाजी लोगों को भी घंटों जाम को झेलना पड़ता है। जिसके चलते वो समय से अपने काम पर नहीं पहुंच पाते है। किसी को कही जाना होता तो उसकी ट्रेन,बस छूट जाती अक्सर इस क्षेत्र में एक्सीडेंट जैसी गंभीर दुर्घटनाएं होती है। जिससे आम नागरिकों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है। प्रशासन और पुलिस इस समस्या से अवगत होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन समय रहते इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं देगा तब बढ़ती गर्मी में के इस मौसम में जनता को हमेशा की तरह काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
यातायात जाम से लोगों की परेशानी – सुबह,दोपहर और चाहे शाम समय हो आएदिन रोज पुलिया पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है ।जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र, व्यापारी और अन्य नागरिक बुरी तरह प्रभावित होते हैं।
अव्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम – सकरी पुलिया होने के कारण बड़ी गाड़ियां फंस जाती हैं, जिससे सड़क पर अव्यवस्था फैल जाती है।
प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता – कई बार नागरिकों ने शिकायत की, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
दुर्घटनाओं का खतरा – जाम की स्थिति में लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े : यूपी में बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में फेरबदल, कई आईपीएस और एएसपी अधिकारियों के तबादले
स्थानीय लोगों की मांग –स्थानीय नागरिकों ने पुलिया को चौड़ा करने और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है। ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके। स्थानीय लोगों अपना रोष व्यक्त करते हुए बताया कि हर दिन इस जाम में फंसना अब तो आम बात सी हो गई है। प्रशासन को जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।”क्या प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान निकालेगा या लोग इसी तरह परेशान होते रहेंगे? यह देखने वाली बात होगी।