देश में अब सेटेलाइट से मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, एयरटेल के बाद जियो ने भी किया स्पेसएक्स से समझौता

0
28
एयरटेल -जियो
भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी का नया दौर: जियो और एयरटेल ने स्टारलिंक से की साझेदारी

दिल्ली। भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी का नया दौर: जियो और एयरटेल ने स्टारलिंक से की साझेदारी

भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को एक नई दिशा मिल रही है। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए साझेदारी की है। रिलायंस जियो ने 12 मार्च को स्पेसएक्स के साथ समझौता किया । जिसके तहत जियो के ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी। इससे पहले 11 मार्च को भारती एयरटेल ने भी इसी तरह का समझौता किया था।

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के फायदें- स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का प्रमुख लाभ यह है कि यह दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित कर सकती है । जहाँ पारंपरिक ब्रॉडबैंड सेवाएं नहीं पहुंच पातीं वहा तक पहुच पाने में यह सक्षम है।। स्टारलिंक, जो 100 से अधिक देशों में कार्यरत है । अपने सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। इस नेटवर्क के तहत उपग्रह पृथ्वी से 550 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होते हैं। जिसके मुकाबले पारंपरिक सैटेलाइट इंटरनेट से बेहतर स्पीड मिलती है।

यह भी देखें : अमरीका के उप राष्ट्रपति वेंस आ रहे हैं भारत, इस महीने के आखिर में पत्नी संग आएंगे इंडिया

इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और व्यावसायिक कार्यों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां स्टारलिंक के उपकरणों को अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करेंगी। इसके साथ ही इन कंपनियों के पास ग्राहकों को इंस्टॉलेशन और सक्रियण के लिए सपोर्ट सिस्टम भी होगा। इस समझौते के बाद डिजिटल इंडिया योजना के तहत देशभर में इंटरनेट सेवाओं के विस्तार की दिशा को एक नई ऊचाई मिलेगी ।  जिसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। यह कदम न केवल इंटरनेट सेवा को गति देगा बल्कि भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here