सीएम योगी का बड़ा बयान: औरंगजेब को आदर्श मानने वालों का इलाज यूपी में होगा

0
39
यूपी विधानसभा
सीएम योगी का बड़ा बयान: औरंगजेब को आदर्श मानने वालों का इलाज यूपी में होगा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले लोगों का उत्तर प्रदेश में इलाज किया जाएगा। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों का पार्टी से बाहर निकलना चाहिए और इनकी मानसिकता का इलाज यहां किया जाएगा। सीएम योगी ने औरंगजेब के बारे में बोलते हुए कहा कि वह वह शख्स था जिसने अपने पिता शाहजहां को जेल में डाला । भारत की धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी आज भी ऐसे लोगों का समर्थन कर रही है। जो भारत के इतिहास और संस्कृति के खिलाफ हैं।

यह भी देखें : ट्रंप का बड़ा ऐलान: भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ, 2 अप्रैल से लागू होंगे नए शुल्क

विधानसभा में उन्होने महाकुंभ के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने दिखा दिया कि भारत की विविधता में एकता है। यहां जातिवाद और क्षेत्रवाद की कोई जगह नहीं है। सीएम योगी ने सपा पर आरोप लगाया कि वे अबू आजमी के जैसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं। जो भारत के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि सपा को ऐसे लोगों का समर्थन करना बंद करना चाहिए और इन लोगों को अपनी पार्टी से बाहर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here