नई दिल्ली। अमरीका अवैध परवासियों को अपने यहां से निकाल रहा है। उसने भारत में भी ऐसे अवैध प्रवासियों को भेजा है। इस बीच अभी भी अवैध रूप से अमरीका जाने वालों का सिलसिला जारी है। डंकी रूट से अमरीका जा रहे एक युवक की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतसर में अजनाला के रमदास में रहने वाले गुरप्रीत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुरप्रीत अभी महज 33 साल के थे। वह एक एजेंट के जरिए डंकी रूट से अमरीका जाने का प्रयास कर रहे थे। ग्वाटेमाला के पास उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तुरंत चिकित्सा सहायता न मिल पाने की वजह से उनकी मौत हो गई। पता चला है कि ट्रैवल एजेंटों ने गुरप्रीत से 36 लाख रुपये वसूले थे.