लखनऊ। दिल्ली चुनाव के नतीजों को आए हुए दो दिन गुजर चुके हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की हार को लेकर अभी भी बयानबाजी और समीक्षा का दौर जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी अपनी हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। सबसे पहले बात करते हैं आम आदमी पार्टी की। हार के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों की बैठक की। बैठक के बाद आप के विधायकों ने एक सुर में पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है।
यह भी देखें :महाकुंभः सड़क से लेकर ट्रेनों तक भीड़, श्रद्धालु घंटों फंसे रहे जाम में
विधायकों ने AIMIM को भी हार के लिए दोषी माना। सीलमपुर सीट से विधायक चौधरी जुबैर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM की वजह से हार मिली। इस बीच दिल्ली सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा को जिताने में लगी हुई थी और आम आदमी पार्टी को हराने में। जीत से भाजपा को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। वहीं कांग्रेस ने कहा कि सपा ने आरक्षण विरोधी केजरीवाल को समर्थन देकर गलत किया। कांग्रेस सचिव शाहनवाज आलम ने कहा कि केजरीवाल की हार के बाद विचारहीन राजनीतिक दलों को सैद्धांतिक मुद्दों पर अपना स्टैंड क्लियर करना होगा।