किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने जापान में एक नया इतिहास रच दिया है। भले ही यह फिल्म ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन जापान अकादमी फिल्म पुरस्कारों में इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के टॉप 5 में जगह मिल गई है। फिल्म का मुकाबला अब ‘ओपेनहाइमर’, ‘पुअर थिंग्स’, और ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ जैसी बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों से है।
यह भी देखें : इटली की PM के खिलाफ जांच शुरू, ICC के वांटेड लीबियाई अफसर को छोड़ने का मामला
यह फिल्म 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज़ हुई थी और तब से 115 दिनों से सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। ‘लापता लेडीज’ ने जापान में 204 अन्य योग्य फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। इसके अलावा, फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में ‘बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड’ भी जीता। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक बन चुकी है।