भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को हुई फोन पर वार्तालाप। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्वाड साझेदारी और अमेरिकी रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी और वॉइट हाउस यात्रा पर विचार किया गया। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र, मध्य-पूर्व और यूरोप में सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी विचार किया। इस बातचीत में अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
यह भी देखे: हमास-इजराइल में फिर तनातनी, लड़की को लेकर दोनों में शुरू हुआ विवाद
अमेरिका और भारत के बीच 2023-24 में 118 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, जिसमें भारत ने अमेरिका से अधिक निर्यात किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्रंप से अपनी बातचीत की जानकारी दी और वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।