हिला हिमालय तिब्बत में भूकंप से भारी तबाही नेपाल और उत्तर भारत तक लगे झटके
तिब्बत में भूकंप, 53 की मौत, नेपाल और भारत में महसूस हुए झटके
@leaderpost/नई दिल्ली/7 जनवरी बीजिंग, तिब्बत के शिगात्से शहर में मंगलवार सुबह 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई और 62 घायल हुए। भूकंप का केंद्र चीन के डिंगरी काउंटी में था, और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। नेपाल के काठमांडू समेत भारत के बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
इस भूकंप ने तिब्बत के शिगात्से शहर और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई, जहां कई इमारतें ढह गईं। नेपाल में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप उस क्षेत्र में आया जहां भारत और यूरेशिया की टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं। तिब्बत में राहत और बचाव कार्य जारी है।