डीएम और एसपी ग्रामीण ने तहसील दिवस में सुनी शिकायतें

0
13

डीएम और एसपी ग्रामीण ने तहसील दिवस में सुनी शिकायतें

175 में से 21 शिकायतों का हुआ निस्तारण….

@LeaderPostबरेली।आज पीएम कंपोजिट स्कूल रतनगढ़ में डीएम रविंद्र कुमार द्वारा खगोल लैब का उद्घाटन किया । साथ ही बच्चों के साथ लैब का निरीक्षण किया गया। बच्चों को उपहार भी वितरण किए।

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में डीएम रविन्द्र कुमार और एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने फरियादियों की शिकायते सुनीं। इस दौरान कुल 175शिकायते आईं जिनमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अफसरों को सौंप दिया गया। तहसील दिवस में गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा और किसानो ने एडीएम से शिकायत कर जल्द गन्ने का भुगतान कराए जाने की मांग की।


बहेड़ी।पूर्व पालिका अध्यक्ष पति नसीम अहमद ने आरोप लगाते एक प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में सौंपकर आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद बहेड़ी द्वारा भवन टैक्स और नगर पालिकाओं से अधिक टैक्स वसूला जा रहा है में ज्ञापन सौंपा उनका कहना है नबावगंज फरीदपुर और आंवला में 75 पैसे वर्ग मीटर के हिसाब वसूला जा रहा है और नगर पालिका बहेड़ी में 350 पैसे वर्ग मीटर से वसूला जा रहा है ।

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है

उनका कहना नगर में गलियों में लोग गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे वहां से गुज़रने वाले लोगों को परेशानी होती है नगर पालिका के सभासदों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टरो की कमी होने से जनता को परेशानी होती है उनका कहना है इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ तीन डॉक्टर हैं सभासदों ने और डॉक्टर बढ़ाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा ग्राम शकरस की महिलाओं ने डीएम से ग्राम प्रधान की शिकायत की महिलाओं का कहना है प्रधान जानबूझ कर गलत तरीके पर हमारे राशन कार्डों को कटवा दिया है महिलाओं का कहना है हम गरीब परिवार से हैं राशन कार्ड बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है इस अलावा आधार न बनने आदि से सम्बन्धित शिकायते आईं। शिकायते सुनने के बाद डीएम ने कहा शिकायतों का सही व समय से निस्तारण करें। । इस मौके पर एसडीएम रत्निकाह श्रीवास्तव सीएमओ विश्राम सिंह सहित तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here