देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन

0
12

देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन

सपाइयों ने पुतला फूकने का प्रयास किया जमकर हुआ हंगामा

 सपाइयों ने की पुलिस से साथ धक्का मुक्की…
@LeaderPost- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है विरोध प्रदर्शन के चलते गृह मंत्री अमित शाह का सपाइयों ने एवं अन्य दलों के प्रवक्ताओं ने मिलकर पुतला फूकने का प्रयास किया।
सपा की ब्रिगेड ने बरेली में चौकी चौराहे पर हंगामा किया एवं अमित शाह का पुतला फूटने का प्रयास किया बड़ी संख्या में सपाई एवं अन्य दल के कार्यकर्ता हाथों में काली पट्टी बांधकर चौकी चौराहा पहुंचे। तो दूसरी ओर सपा कार्यालय पर भी बड़ी संख्या में सपा नेता इकट्ठे हुए और ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट कूच किया ,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सपाइयों को रोक लिया।

सपा कार्यालय पर ही पुलिस ने रोका

सपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। कई थानों की पुलिस और दो सीओ भी मौजूद रहे। सपाई जैसे ही अपने कार्यालय से ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट के लिए निकले तभी उन्हें पुलिस ने कुछ ही दूर चलने के बाद रोक लिया। इस बीच सपा नेताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। सपाई कलेक्ट्रेट जाने पर अड़े रहे। पुलिस के काफी समझाने पर सपाई माने और है पर आकर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने ज्ञापन ले लिया।

सपा जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने कहा अंबेडकर हमारे भगवान हैं

गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है। अंबेडकर जी हमारे भगवान है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने कहा था “कि हमेशा अंबेडकर अंबेडकर करते रहते हो, इतना अगर भगवान का नाम लिया होता तो 7 जन्मों तक स्वर्ग में चले जाते।” उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी के बनाए संविधान की वजह से ही आज मै जिलाध्यक्ष हु।

सपा छात्र सभा ने चौकी चौराहे का किया घेराव

वही समाजवादी पार्टी के छात्र सभा और यूथ ब्रिगेड ने चौकी चौराहे का घेराव किया। बड़ी संख्या में सपाई हाथों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे। उन्होंने ग्रह मंत्री का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया। इस दौरान सपा नेताओं की पुलिस से जमकर धक्का मुक्की और नोक झोंक हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here