प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। इस मौके पर प्रियंका-निक के फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाईयां दीं। इन सबके बीच एक फैन ने निक और प्रियंका को ऐसे अंदाज़ में बधाई दी जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल, प्रियंका की शादी को एक साल हो चुका है। उनके फैंस उन्हें अब मां बनते देखना चाहते हैं। ऐसे में उनकी सालगिरह पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें प्रियंका और निक एक न्यूबॉर्न बेबी के साथ नजर आ रहे हैं। प्रियंका-निक के फैन ने ये फोटो एडिट की है जिसमें प्रियंका की गोद में एक न्यूबॉर्न बेबी दिख रहा है वहीं निक उस बच्चे का माथा चूम रहे हैं। ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है इसमें सिर्फ निक और प्रियंका का चहेरा नजर आ रहा है। इस तस्वीर को Niyanka#one year anniversary 💑❤ ‘ ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
I just found this in my photo archive #PriyankaChopra #NickJonas #Nickyanka #1yearofnickiyanka pic.twitter.com/jyZySWdhCl
— Niyanka#one year anniversary 💑❤ (@shayPClove) December 1, 2019