खेत की रखवाली कर रहे किसान की जगंली जानवरों ने ले ली जान
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई…
@Leaderpostफरीदपुर/तहसील के ग्राम खल्लपुर
फरीदपुर निवासी बाबा वाल्मीकि अपने खेत पर दिन में करीब 12:00 बजे गए थे वहां पर पहले से मौजूद जंगली सूअर में बाबा वाल्मीकि पर हमला कर दिया बार-बार वाल्मीकि ने शोर मचाया जब तक ग्रामीण इकट्ठे होकर बाबा वाल्मीकि के पास पहुंचे चोरों ने बाबा वाल्मीकि को मार दिया घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस घटना स्थान पर पहुंच गई इससे पहले भी एक ग्रामीण रूप राम की जंगली कुत्तों ने घेर कर मौत के घाट उतार दिया था । घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जंगली जानवरों का आतंक- ग्राम खालापुर तथा आसपास के गांव में जंगली जानवरों का आतंक व्याप्त हो गया है लोग अपने घरों से निकलने में डरने लगे हैं ग्रामीणों का कहना है कि खल्लपुर तथा आसपास के गांव में गए सूअर कुत्तों का आतंक व्याप्त है इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है।