फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
परिजनों में मचा कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
@LeaderPostक्योलडिया! थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया मलूकपुर के हरिनंदन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जैसे तैसे अपने गुजर बसर कर रहे थे ।
बीते शाम उनका पुत्र गौरव 21 वर्ष अपने कमरे में सोया हुआ था एवं उसके माता-पिता रिश्तेदारी में अंत्येष्टि में गए हुए थे।
सुबह जब उसके घरवाले आए तो काफ़ी आवाजें देने के बाद भी, जब उसकी कोई आवाज़ नहीं आई नहीं तो कमरे में जाकर देखा,तो वहा उसका शव कुंडे से झूलता मिला । जिससे घर में कोहराम मच गया। उसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सी ओ ट्रेनी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक का पड़ोस के गांव में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से वह तीन माह पूर्व जेल भी गया था और एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था ।मंगलवार को उसने जिदंगी से हताश-निराश होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिवार बालो का रो-रो कर बुरा हाल है।