सरकार लगातार पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर उदासीन
@LeaderPostबरेली।सरकार लगातार पेंशनर्स को लेकर उदासीन होती जा रही है और रिटायर्ड बुर्जुग अपनी पेंशन सम्बन्धित शिकायतों को लेकर बैंक के चक्कर काट रहे हैं और यहां इनकी कोई सुनने वाला नहीं है।
मंगलवार को एन ई रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी ने सिटी स्टेशन पर पेंशन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। यहां आए पेंशनर्स ने अपनी अपनी पीड़ा सुनाई।
सोसायटी के महामंत्री मुकेश सक्सेना ने कहा कि पेंशनर्स ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय सरकारी सेवा में दिया है इसके बावजूद आज पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर सरकारी विभाग और बैंक परेशान कर रहे हैं, जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि उनकी सोसायटी पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी और जल्द ही सोसायटी आंदोलन करेगी।
वहीं इस अवसर पर सोसायटी ने पेंशनर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर संतोष सक्सेना, सुधीर श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, श्रीपाल सिंह, राजकुमार सिंह, ओ पी मौर्य, गोविंद सिंह चौहान, रवि राठौर मुख्य रूप से मौजूद रहे।