बीएसपी में हुआ फेरबदल बरेली सहित बदले गए चार जिला अध्यक्ष

0
23

बीएसपी में हुआ फेरबदल बरेली सहित बदले गए चार जिला अध्यक्ष

हटाए गए बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमकार कातिब

 

 

डॉ जयपाल सिंह संभालेंगे अब बरेली बीएसपी की कमान

हसीन दानिश……
@LeaderPostबरेली। बहुजन समाज पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लगातार अनुशासनहीनता को लेकर जिला अध्यक्ष बदले जाते रहे हैं। इस बार भी अनुशासन हीनता के चलते बरेली सहित मंडल के चार जिलों के अध्यक्ष बदले गए हैं।

 

बात करें बरेली की तो पिछले दिनों जिला अध्यक्ष ओमकार कातिब ने संविधान दिवस पर बिना कोई कार्यक्रम किए ही पत्रकारों को प्रेस नोट जारी कर दिया था।…….

जिसमें लिखा था कि उन्होंने कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया है, और जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी नौशाद अली का नाम लिखा था। लीडर पोस्ट की टीम ने जब पड़ताल की तो पता लगा बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं हुआ था। पूर्व एमएलसी नौशाद अली से जब बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि बरेली में मैं किसी भी संविधान दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है।

जिसको एक प्रमुख अखबार ने प्रमुखता से छापा था। खबर के बाद ओमकार कातिब पर आला कमान से जांच बैठा दी गई। जिसमें खबर सही पाई गई, और उन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला अध्यक्ष पद से सोमवार को मुक्त कर दिया गया।

 

उनकी जगह पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पार्टी के विश्वसनीय नेता डॉ जयपाल सिंह को जिले की कमान सौंप दी गई। डॉक्टर जयपाल सिंह ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने मुझ पर पुनः विश्वास जताने के बाद एक बार फिर जिला संभालने को कहा है। मैं हमेशा की तरह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा और हर संभव प्रयास करूंगा, कि बहुजन समाज पार्टी हर दवे कुचले के काम में जिस तरह से आती रही है, उस तरह से मैं भी जनता के हित के कार्य करूंगा। डॉ जयपाल सिंह के मंगल कार्यालय पहुंचते ही उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here