सर्राफ के लुटेरों से पुलिस मुठभेड़

0
25

सर्राफ के लुटेरों से पुलिस मुठभेड़—-

दो गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल

मौके पर अफसर पहुंचे…..


आंवला भमोरा (बरेली)।

कुछ दिनों पहले, एक दिसंबर को देवचरा में बदायूं के सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना हो गई थी।जानकारी मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और टीमों का गठन कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।शुक्रवार रात्रि में भमोरा पुलिस टीम द्वारा देवचरा बल्लिया रोड पर की जा रही चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध लोग आते दिखे। पुलिस टीम द्वारा उक्त लोगों को रोकने पर उक्त लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया।बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में भमोरा में तैनात पुलिसकर्मी अनिल कुमार दाहिने कन्धे में गोली लगने से घायल हो गये।

पुलिस कर्मी के गोली लगने पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जबाबी फायरिंग में धर्मेन्द्र पुत्र सुम्मेरी लाल नि0 ग्राम लंगूरा थाना भमौरा जिला बरेली दाहिने घुटने में तथा अमन पुत्र जयवीर सिंह नि0 ग्राम कछवाई थाना एका जिला फिरोजाबाद बांये घुटने में गोली लगने से घायल हो गये।

उक्त बदमाशों के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित जेवरात व दो तमंचे भी बरामद किए गए।
पकड़े गए बदमाश देवचरा में बदायूं के सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में सम्मिलित थे,एसओजी टीम व स्थानीय भमोरा पुलिस उक्त घटना में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही थी।

घायल पुलिसकर्मी अनिल कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा में उपचार कराया गया। तथा दोनों घायल अभियुक्त जिला अस्पताल बरेली में उपचाराधीन है। बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा,राजेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, श्याम सिंह, जसवीर सिंह, लक्ष्मीनारायण, नरेन्द्र सिंह राघव,हरपाल सिंह,अनिल कुमार,जितेन्द्र सिंह व अशोक कुमार आदि पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here