भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने पर संसद नाराज

0
40

—-
नीरज मौर्य ने गृह मंत्री से की शिकायत, कार्रवाई की मांग—–

सांसद से मिले भंते….

बरेलीः- बदायूं जिले में बीते दिनों सम्राट अशोक पर्यटक स्थल के बुद्ध विहार सूर्यकुंड मझिया में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने और अवैध कब्जा करने के मामले में सांसद नीरज मौर्य ने नाराजगी जताई है। आंवला के सांसद नीरज मौर्य ने गृहमंत्री अमित शाह को शिकायती पत्र लिखा है।
श्री मौर्य ने पत्र में उल्लेख किया है कि 7 दिसंबर 2024 को कुछ असामाजिक तत्वों ने बुद्ध बिहार पहुंचे और वहां भंते लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया और साथ ही यहां पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। इन असामाजिक तत्वों ने अफवाह फैलाई की यहां स्थित चबूतरे के नीचे शिवलिंग है इसको लेकर विवाद हुआ और थाना सिविल लाइंस पुलिस ने भंते लोगों को गिरफ्तार किया और बाद में 5-5 लाख रुपए के मुचलके भराकर छोड़ दिया। इस समस्या को लेकर भंते लोगों सांसद नीरज मौर्य से मिले और इन्होंने सारी बात मौर्य को सुनाई। इस पर सांसद नीरज मौर्य ने आश्वासन दिया और साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को शिकायती पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here