आईवीआरआई में दुधारू पशु प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

0
14

https://elearnksgst.kerala.gov.in/lib/hub/

rp8888

https://qiscet.edu.in/tokekwin/
tokekwin
https://adhiyamaan.ac.in/robopragma/
robopragma
https://namastehindustan.in/casino/
rp8888
https://www2.kuet.ac.bd/EEEday2023/wp-content/scatter-hitam/
rp8888
https://svcop.in/rp8888/
rp8888

बरेली@LeaderPost। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में किसानों के लिए दुधारू पशु प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह एक्सपोजर विजिट शुरू हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम एग्रीकल्चरल टेक्नोलोजी मैनेजमेंट एजेन्सी (आत्मा) द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें बिहार के भोजपुर, आरा के 37 किसानों शामिल हुए हैं।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने कहा कि डेयरी फार्म को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डिजिटल टूल्स जैसे सेंसर आधारित टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वृहद डेयरी फार्म में मैकेनाइजेशन के महत्व को बताया एवं इसके साथ आने वाले समय में डिजिटल टूल्स अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित आईसीटी टूल्स एवं सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी के बारे में भी किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा की वैज्ञानिक डॉ. श्रुति ने किया।