राजन का खेल: आबरू ही नहीं, रुपये भी लुटे….

- पुलिस ने दबोचा फर्जी सिपाही, दर्जनों महिला सिपाहियों को बनाया शिकार - पांच महिला सिपाही से किया दुष्कर्म, झांसे में लेकर लाखों ठगे

0
35

बरेली@LeaderPost। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताकर उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच महिला सिपाहियों को अपने झांसे में लिया। आरोपी ने न केवल इन महिला सिपाहियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि उनसे लाखों रुपये भी ठगे। बता दें कि आरोपी राजन वर्मा, निवासी ग्राम मिदनिया गढ़ी थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर लंबे समय से फरार था। पुलिस के अनुसार, राजन वर्मा ने अपनी झूठी पहचान के माध्यम से महिला सिपाहियों को नजदीकियों का शिकार बनाया। पहले तो उसने लखीमपुर खीरी की एक महिला सिपाही को अपने झांसे में लिया और उससे शादी कर ली, लेकिन बाद में उसकी वास्तविकता सामने आने पर महिला ने उससे दूरी बना ली। इसके बाद राजन ने इस खेल को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में फैलाना शुरू किया और पुलिस की वेबसाइट का इस्तेमाल कर महिला आरक्षियों से दोस्ती की जिनके नाम के आगे वर्मा लगा था।

बरेली में तैनात महिला सिपाही को फसाया: राजन वर्मा ने बरेली में तैनात एक महिला आरक्षी को भी झांसे में लिया। उसने खुद को एडीजी कानून व्यवस्था लखनऊ के यहां तैनात बताया और अविवाहित बताकर महिला आरक्षी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा उसने 6.30 लाख रुपए का पर्सनल लोन लखनऊ में प्लॉट खरीदने के नाम पर लिया और समय-समय पर पैसे भी लिए।

पुलिस ने ऐसे दबोचा: आरोपी की ठगी की वारदातों का खुलासा तब हुआ जब उसने बरेली की महिला आरक्षी के आधार और पैन कार्ड की फोटोकॉपी का दुरुपयोग कर 23.50 लाख रुपए का लोन ले लिया। महिला आरक्षी को इस धोखाधड़ी का पता चलते ही उसने बरेली कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

ठगे पैसों से करता था अय्याशी: आरोपी को महंगी गाड़ियों और कपड़ों का शौक था। पुलिस के मुताबिक उसने जिन महिला आरक्षियों से पैसे ठगे उन पैसों से वह महंगी गाड़ियां चलाता था और फाइव स्टार होटलों में ठहरता था।

“आरोपी बेहद शातिर है। उसके खिलाफ लखीमपुर में पहले से ही कुछ मुकदमे दर्ज हैं। उसने कई महिला पुलिसकर्मियों को धोखा दिया है लेकिन एफआईआर बरेली की महिला सिपाही ने ही दर्ज कराई है। दुष्कर्म की धारा सहित धोखा धड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया है। उसके मोबाइल में वर्दी पहने कई फोटो मिले हैं- एसपी सिटी, राहुल भाटी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here