बरेली@LeaderPost। उत्तर रेलवे (एनआर) ने यात्रियों (पैसेंजर) को शनिवार से बड़ी सहूलियत दी है। अब मेरठ वाया मुरादाबाद, बरेली-लखनऊ का 560 किमी.लंबा सफर सिर्फ 7.10 घंटे और बरेली से यूपी की राजधानी लखनऊ का सफर 3.48 घंटे में पूरा होगा। पहले यह सफर मेरठ से 10 और बरेली से 4 से 5 घंटे में पूरा होता था। मगर, शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेरठ वाया बरेली-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बरेली और मुरादाबाद जंक्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।वंदे भारत एक्सप्रेस का का ठहराव मेरठ-लखनऊ के बीच सिर्फ मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर होगा।
जायरीन-पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर: उत्तर रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस 22490/22491 मेरठ-लखनऊ- मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची जारी कर दी है। शनिवार को पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। इससे बरेली में आयोजित उर्स-ए-रजवी के जायरीन और पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों मुफ्त सफर कर सकेंगे। रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ और सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि, शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन अपडेट होने के बाद टिकट बुकिंग शुरू हो चुकीं है।
दीपावली को लेकर बुकिंग: वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो चुकीं है।मेरठ- लखनऊ वंदे भारत की औसत रफ्तार करीब 150 से 200 किमी प्रति घंटा से अधिक है। इसमें सबसे अधिक दीपावली और छठ पूजा को लेकर सीट की बुकिंग हो रही है।
जानें स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव: उत्तर रेलवे की 22490 मेरठ- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलकर 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:56 बजे बरेली और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह से 22491 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलकर शाम 6:02 बजे बरेली आएगी। यहां से शाम 7:32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी।
जानें वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया:वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया मेरठ से लखनऊ चेयरकार का 1300, एक्जीक्यूटिव का 2365, बरेली से लखनऊ तक चेयरकार का 740 और एक्जीक्यूटिव का 1430, बरेली से मुरादाबाद चेयरकार का 495, एक्जीक्यूटिव का 930, बरेली से मेरठ चेयरकार का 945 और एक्जीक्यूटिव का 1615 रूपये किराया निर्धारित किया गया है।