Bareilly: महिला सुरक्षा को लेकर अलर्ट पुलिस, एडीजी ने सभी कप्तानों को जारी किये निर्देश

- जरुरत पड़ने पर रात में एस्कोर्ट कर महिलाओं को घर पहुंचाएगी पुलिस - महिला अपराध के हॉट स्पॉट होंगे चिन्हित

0
44

बरेली@LeaderPost। एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा ने महिला अपराधों को लेकर बरेली जोन को अलर्ट पर रखा है। बरेली रेंज के आईजी, मुरादाबाद के डीआईजी समेत सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वह महिला अपराधों से जुड़े स्थानों को हॉट स्पॉट चिन्हित करें। वहॉं पेट्रोलिंग लगायें और पुलिस कर्मियों से चेकिंग करायें। कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे बातचीत करें। नाइट डयूटी करने या रात में आने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सम्बंधित कैब या गाड़ी चालक की जांच पड़ताल करें। सम्बंधित थाना और चौकी उसके संपर्क में रहें। रात में कामकाजी महिलाओं या किसी वजह से लेट होने वाली युवतियों, छात्राओं को जरूरत पड़ने पर पुलिस उन्हें घर तक एस्कॉर्ट कर पहुंचाये।

मिशन शक्ति: महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस

एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि कार्यालयों, विभागों और संस्थानों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में बरेली, शाहजहॉंपुर, पीलीभीत, बदायॅूं, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर और अमरोहा के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किये गये हैं। महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाये। रात में महिलाओं के आने-जाने के रास्तों, इमरजेंसी सेवाओं, सिक्योरिटी ऑडिट, महिला हेल्पलाइन को अलर्ट मोड पर रखें।

कार्यस्थलों पर सुरक्षा के रखे विशेष इंतजाम

कार्यस्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जायें। महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने संबंधी गाइडलाइन का पालन करें। महिलाओं से शारीरिक संपर्क, यौन उत्पीड़न और उन पर लिंग सम्बंधी भद्दी टिप्पणी के मामलों को गंभीरता से लें। अश्लील सामग्री दिखाना और किसी भी तरह के शारीरिक, मौखिक यौन संबंधों के प्रयास की शिकायतों  पर त्वरित कार्रवाई करें। महिलाओं को जोखिम भरे कामों में न लगाया जाये।

रात में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के लिहाज से उनके आने जाने वाले रास्तों पर विशेष ध्यान रखा जाये। सरकारी, निजी संस्थान उन्हें कैब या प्राइवेट वाहन सेवाएं मुहैया करायें। वाहनों के चालकों के लाइसेंस व उनके चरित्र सत्यापन की कॉपी अपने पास रखें। नाइट शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की है तो उन्हें सुरक्षित एस्कॉर्ट से घरों तक पहुंचायें। इसमें यूपी 112 की मदद ले सकते हैं।

सीसीटीवी और पर्याप्त लाइट वाली जगहों को बनायें ड्रॉप ऑफ प्वाइंट 

सीसीटीवी और लाइट वाले स्थानों पर ही परिवहन निगम की बसों, प्राइवेट टैक्सी और अन्य वाहनों के ऐसे ड्रॉप ऑफ प्वाइंट बनायें। सीओ और इंस्पेक्टर अपने-अपने इलाकों के कॉल सेंटर, स्वास्थ्य संस्थानों, ऑफिस, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे बस स्टेशन की सूची बना लें। जहां महिलाएं काम करती हों, इनका विवरण तैयार कर रात के हॉट स्पॉट चिह्नित कर लें। इन सभी जगह राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में विशेष गश्त और सुरक्षा इंतजाम किए जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here