बरेली@LeaderPost। शहर में इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ आयोजित किया जा रहे हैं। सावन के महीने में एक तरफ भोले के भक्तों का रेला चल रहा है तो दूसरी तरफ राधाकृष्ण को समर्पित तीज महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इनर व्हील क्लब साउथ ने होटल सभागार में तीज महोत्सव का आयोजन किया। क्लब के सभी सदस्य राधा रानी और कृष्ण के स्वरुप में सज धज कर पहुंचे। वही, कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल ने क्लब की सदस्य ज्योति खुराना को तीज क्वीन घोषित किया। इस मौके पर फर्स्ट रनरअप मनीषा अग्रवाल, सेकंड अंकिता जैन रहीं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रूबी तनेजा, सचिव मनीषा मेहरा, श्वेता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, ममता तनेजा, नीना टंडन, रति गुप्ता सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
https://fmovieshd.mov/