बरेली@LeaderPost। आंवला तहसील गेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए हिंदू जागरण एवं स्वाभिमान सेवा समिति के पदाधिकारी पहुंचे और राहुल गांधी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आंवला एन राम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया संसद में प्रतिपक्ष के राहुल गांधी ने भारत विरोधी षड्यंत्र में लिप्त होकर हिंदू विरोधी बयान दिया है। जिससे हिंदू समाज आहत है। उन्होंने हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है वह सत्य से परे है भारत की मूल आत्मा को जख्मी करने जैसी है। इस प्रकार की सोच रखने वाले को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है तथा संसद की सदस्यता समाप्त करने और अभियोग पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने जमकर नारेबाजी की इस अवसर पर जयदीप पाराशरी, अश्वनी सिंह भदोरिया, दुर्गेश सक्सेना, निरंजन मौर्य, तुलसी हिंदू, अनिल कश्यप, प्रियांशु गुप्ता, रामवीर प्रजापति, गोपाल सिंह उर्फ गुड्डू फौजी, मनोज कुमार सिंह, अवनेश शंखधार आदि मौजूद रहे।