ढहा दिया ‘सांवरिया’, राणा के होटल के बाद उपाध्याय के रिसार्ट पर चला बुलडोजर

अभी कई और की पीठ पर भी चलेगा सख्ती का हंटर

0
146

बरेली@LeaderPost। बेशकीमती प्लाट पर कब्जा को लेकर खुलेआम हुई फायरिंग के मामले में अब प्रशासन का हंटर चल रहा है। मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल को ढहाये जाने के ठीक 24 घंटे के बाद दूसरे आरोपी आदित्य उपाध्याय के रिसार्ट पर आज बुलडोजर चल गया। इस बीच इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की भी खबरें सामने आयी हैं। 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में मौके से ही आदित्य उपाध्याय और उनके बेटे अविरल को गिरफ्तार कर लिया था।

5500 वर्ग मीटर में बना है रिसार्ट व तीन मंजिला होटल

मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय का बरेली शहर से 20 किलोमीटर दूर डोहरा रोड पर रिसॉर्ट है। यह करीब 5500 वर्ग मीटर में बना है। जिसमें सड़क की तरफ तीन मंजिला आलीशान होटल भी है।बरेली विकास प्राधिकरण का कहना है कि रिसॉर्ट और होटल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है। इसका नाम सांवरिया बताया जाता है।

जहां हुई शराब पार्टी, वो होटल भी सील

फायरिंग और आगजनी के मामले में बीडीए ने आरोपी मोहम्मद चांद के वैली होटल को भी सील कर दिया है। इसी होटल में 21 जून की रात बिल्डर राजीव राणा के गुर्गों ने शराब पार्टी की थी और अगले दिन 22 जून को सुबह प्लॉट पर कब्जे को लेकर बवाल हो गया। वहीं, राजीव राणा के दूसरे होटल स्टार सिटी पर भी बरेली विकास प्राधिकरण ने आज सील लगा दी है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि अभी पुलिस और प्रशासन के हंटर के जद में कई और नाम और चेहरे भी सामने आयेंगे।

वीसी बोले – चार बिल्डिंग सामने आईं
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकनंदन ए ने बताया कि बिल्डर राजीव राणा की चार बिल्डिंग अभी तक सामने आई हैं। इनमें से दो पर नोटिस जारी हुए हैं। संजय नगर में एक होटल को ढहाया जा चुका है। बीडीए के सचिव योगेन्द्र कुमार के अनुसार जांच चल रही है। कई मामलों की शिकायतें सामने आई हैं। इसमें सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त के मामलों में राजीव राणा के खिलाफ कई साक्ष्य भी दिए गए हैं। वहीं, आदित्य उपाध्याय के कारोबार की भी जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे में यह पाया गया है कि होटल व मार्केट अवैध है। जिस पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
22 जून की सुबह हुआ था बवाल
बरेली में प्लॉट के विवाद में 22 जून की सुबह हुए बवाल हुआ था। बरेली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को आरोपी प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा के दो होटल, एक दुकान और मकान को सील कर दिया। दूसरे गुट के मार्बल्स व्यापारी आदित्य उपाध्याय को जेल भेजा जा चुका है। अभी दोनों पक्षों के 18 लोग गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here