तीन सौ बेड अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देख भड़के सपाई,

0
37

बरेली। जिले में  डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर लचर स्वास्थ्य व्यवस्थओं को विपक्षी समाजवादी पार्टी ने मुद्दा बनाया है। सपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला अस्पताल जाकर डेंगू बुखार के पीड़ितों से मुलाकात की तथा हालचाल जाना। ।
सपा के प्रतिनिधिमंडल के सामने डेंगू पीड़ित मरीजों व उनके तीमरदारों ने अपनी अपनी समस्यायें रखीं। जिस पर सपा नेताओं के दल ने जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अलका शर्मा से मुलाकात की तथा लोगों की शिकायतों से अवगत कराया।

 

 

सपा नेताओं ने मांग की है कि डेंगू बुखार से पीड़ित रोगियों को भर्ती किया जाए और सभी मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो।शिष्टमंडल में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, मोंटी शुक्ला, रवीन्द्र यादव, राजेश मौर्य, तनवीर उल इस्लाम, गौरव जायसवाल, नाजिम कुरैशी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here