बरेली। बिथरी चैनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत केसरपुर में ग्राम सचिवालय का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को इसका शिलान्यास भी हो गया।
शिलान्यास बिथरीचैनपुर के विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने नींव में ईंट रखकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिए भी संकल्पित है। इसी कड़ी में ग्राम सचिवालयों का निर्माण गांवों में कराया जा रहा है। इससे गांव के लोगों को अब अपने कामों के लिए दूर जिला मुख्यालय और ब्लाक मुख्यालयों पर नहीं जाना होगा। गांव में ही ग्रामवासी बहुत सारे काम करा पाएंगे।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांवों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। तमाम योजनाओं की गांव तक सीधी पहुंच हुई है। सरकारी कार्य पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त संभव हो पा रहे हैं।
शिलान्यास समारोह में बिथरीचैनपुर के ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश पटेल, बीडीओ अतुल यादव, ग्राम प्रधान प्रेम सिंह, सचिव शिखर गुप्ता, पंचायत सहायक संजीव कुमार व अन्य लोग शाामिल हुए।