बरेली। सिविल लाइन स्थित होटल एलए में बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन की पहली त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का आयोजन किया गया। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा मेरठ जोन के 10 रीजन्स से विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित हुए। इसमें बैंकों एवं बैंक अधिकारियों की समस्याओं के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जोनल हेड प्रेम सिंह नेगी मुख्य अतिथि रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन, फेडरेशन बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर एसोसिएशन एवं ऑल बैंक ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फ़िड्रेरेशन (AIBOC) का समूह है।
आईबॉक (AIBOC) देश का सबसे बड़ा बैंक अधिकारियों का संगठन है, जिसमें 320000 मेंबर्स हैं। फेडरेशन बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तपस कुमार घोष एवं वाइस प्रेसिडेंट अजीत झा, बरेली आईबुक यूनिट के सेक्रेटरी सुनील भटनागर एवं प्रेसिडेंट संतोष तिवारी ने इस कार्यकारिणी में भाग लिया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन मेरठ जोन की नई जोनल कमेटी का गठन किया गया। इसमें गेंदालाल को जोनल सेक्रेटरी एवं प्रवीण कुमार को जोनल प्रेसिडेंट तथा नीतीश कुमार को चेयरमैन चुना गया। इसके साथ ही अन्य 17 जोनल कमेटी मेंबरों का चचयन भी किया गया। ऑफिसर्स एसोसिएशन की यह कमेटी बैंक ऑफ बड़ोदा के 10 रीजन्स एवं पूरे मेरठ मंडल के बैंक ऑफिसर्स की समस्याओं के निस्तारण और उनके वेलफेयर के लिए कार्य करेगी।