बरेली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स छापे की सूचना है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से दोनों शहरों में कुछ व्यापारियों के यहां छापेमारी शुरू की गई है।
खबरों के मुताबिक, बरेली में मारिया फ्रोजन कंपनी से जुड़े कार्यालयों में छापेमारी की जा रही है। बताया गया है कि बरेली शहर में मारिया फ्रोजन की फैक्टरी और कार्यालय को टीमें खंगाल रही हैं।
गौरतलब है कि यह मारिया फ्रोजन कंपनी उद्यमी शकील कुरैशी की है। पिछले दिनों प्रदूषण नियंत्रण के नियमों के चलते मीट फैक्टरी को सीज भी कराया जा चुका है।
वहीं, खबर है कि लखनऊ में भी कुछ व्यापारियों पर इनकम टैक्स छापे डाले जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, दिल्ली से पहुंची टीम ने लखनऊ में एक प्लाईवुड व्यापारी के यहां छापेमारी की।
हालांकि इन छापों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी हासिल नहीं हुई है।