बरेली की शिक्षक राजनीति को हुई यह अपूर्णीय क्षति, शिक्षक नेता साधुराम शर्मा नहीं रहे

0
915
साधुराम शर्मा

बरेली। बरेली के शिक्षक नेता साधुराम शर्मा का निधन हो गया। उन्होंने बुधवार तड़के अंतिम सांस ली। परिजनों के अनुसार, उन्हें दूसरा हार्टअटैक आया था और चिकित्सक उन्हें बचा न सकते।
तकरीबन 70 वर्षीय साधुराम शर्मा, रामगंगा नगर के पास स्थित एक कॉलोनी में रहते थे।

परिजनों ने बताया कि आज बुधवार को दोपहर 2 बजे शहर के संजय नगर श्मशान भूमि पर अंत्येष्टि की जाएगी।

बता दें कि अपने वक्त में माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष रहे साधुराम शर्मा की गिनती तेजतर्रार शिक्षक नेताओं में हुआ करती थी। बाद में वह माध्यमिक शिक्षक संघ ओझा गुट में शामिल हो गए थे।साधुराम शर्मा

साधुराम शर्मा, शहर के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थे और करीब 10 साल पहले रिटायर्ड हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here