बरेली। राजेन्द्र नगर में झूले लाल द्वार के पास स्थित चंद्रकांती अस्पताल में मेडिटेशन रूम की स्थापना की गई है। इस अस्पताल के मालिक एवं बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर डा. मुनीश अग्रवाल एवं डा. पल्लव अग्रवाल ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रेरणा एवं सहयोग से अपने अस्पताल में यहमेडीटेशन रूम बनाया है।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था बरेली से क्षेत्रीय संचालिका पार्वती बहन ने मेडीटेशन करने की विधि और महत्व समझाया और सभी से मेडिटेशन रूम में बैठ कर सुबह और शाम 10 मिनट तक परमात्मा से योग लगाने की अपील की, जिससे अस्पताल में पॉजिटिव वाइब्रेशन फैलेंगे और मरीज साकारात्मक ऊर्जा कर जल्द स्वस्थ होंगे।

माउंट आबू से पधारे रमेश भाई ने सभी को मेडीटेशन की गहन अनुभूति कराई और अपनी मधुर आवाज से सुन्दर गीत प्रस्तुत किए। रजनी बहन ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। डा. मुनीश अग्रवाल ने ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया। डा. पल्लव अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रजनी बहन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here