महिलाएं करती हैं पुरुषों से ज्यादा काम

0
166

महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा काम करती हैं. इसकी जानकारी वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट से मिलती है. इसके मुताबिक महिलाएं रोजाना पुरुषों से 50 मिनट ज्यादा काम करती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस काम के बदले महिलाओं को कोई पैसा नहीं मिलता है, उनकी सूची बढ़ रही है. महिला और पुरुष के बीच असामनता दूर करने के लिए जिस रफ्तार से कोशिश हो रही है, उससे इस काम में 170 साल लग सकते हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2008 के बाद से अब तक आर्थिक अवसर के मामले में यह भेद सबसे अधिक हो गया है. वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक दशक में ग्लोबल वर्कफोर्स में कम से कम 30 करोड़ महिलाएं शामिल हो चुकी हैं. बाबजूद इसके पुरुषों को महिलाओं की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा पेड वर्क मिलते हैं. महिलाएं अब भी अपना ज्यादातर समय अनपेड वर्क जैसे घर के काम, बच्चों की देखभाल और दूसरे लोगों की सेवा में लगाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here