काठमांडू। हमारे पड़ोसी देश नेपाल में शेर बहादुर देउबा की पार्टी बहुमत तो हासिल नहीं कर सकी है लेकिन सबसे बड़ा दल बनकर जरूर उभरी है। अभी तक यह तो साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी तक कौन पहुंच सकेगा, लेकिन पड़ोस से छनकर आ रही खबरें इशारा कर रही हैं कि शेर बहादुर देउबा, केपी ओली, पुष्पकमल दहल प्रचंड, गगन थापा, रामचंद्र पौडेल समेत कई नाम प्रधानमंत्री की रेस में बताये जा रहे हैं।