कुआलालंपुर। मलेशिया के पाकटन हरपन (पीएच) गठबंधन के नेता अनवर इब्राहिम को देश का 10वां प्रधानमंत्री नामित किया गया है। नेशनल पैलेस ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने बयान में कहा कि अनवर की नियुक्ति संविधान के अनुरूप है, जिसके तहत राजा अपने विवेक से किसी भी सांसद को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त कर सकता है, जिसे वह बहुमत का समर्थन मानता है।
बता दें कि मलेशिया में गत शनिवार को आम चुनाव कराए गए थे। इस चुनाव में त्रिशंकु संसद बन गई। दो मुख्य गठबंधनों में से कोई भी बहुमत हासिल नहीं कर पाया था। एक गुट अनवर के नेतृत्व में और दूसरा पूर्व-प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन का था। इससे नई सरकार को लेकर गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी। इस गतिरोध को तोड़ने के लिए राजा ने प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के प्रमुखों के साथ कई बैठकें कीं और इस मामले पर विचार-विमर्श करने के लिए शासकों का सम्मेलन बुलाया।
बैठक के बाद अनवर की अगुवाई वाले उस पाकटन हरपन (पीएच) गठबंधन को सरकार बनाने के लिए चुना गया, जिसने चुनाव में सबसे अधिक 82 सीटें जीतीं। उन्हें दक्षिण पूर्व एशियाई देश के नए प्रमुख के रूप में नामित किया गया, जिससे एक नई सरकार का गठन हुआ।
बता दें कि अनवर इब्राहिम 1990 के दशक में उपप्रधानमंत्री रहे।