बरेली में पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह 24-25 नवंबर को होगा

0
87

-फ्यूचर कॉलेज सभागार में होगा दो दिवसीय एतिहासिक आयोजन
-रंगमंच-कला, साहित्‍य से जुड़ीं नामचीन हस्तियां समारोह में जुटेंगी

बरेली। मर्यादा पुरुषोत्‍तम भगवान राम की कथा-गाथा को खड़ीबोली के रंग और लोक-नाट्य-शैली का रूप देकर जन-जन तक पहुंचाने वाले बरेली के अमर साहित्यकार पंडित राधेश्याम कथावाचक की जयंती (25 नवंबर) फिर अविस्‍मरणीय बनने जा रही है। बरेली में 24-25 नवंबर को पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह-2022 आयोजित होने जा रहा है। पंडित राधेश्‍याम कथावाचक की स्मृति में अबकी बार बरेली में फ्यूचर कॉलेज सभागार कई तरह के एतिहासिक कार्यक्रमों का गवाह बनेगा।समारोह में रंगमंच-कला, साहित्‍य से जुड़ी नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।

पंडित राधेश्याम कथावाचक की स्मृति में अबकी बार बरेली में भविष्य कॉलेज सभागार कई तरह के एतिहासिक कार्यक्रमों के गवाह बने। समारोह में रंगमंच-कला, साहित्य से जुड़ी नामचीन हस्तियां शिरकत कहें।

पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह समिति के साथ कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आशीष गुप्ता एवं कुलभूषण शर्मा ने बताया कि गुरुवार 24 नवंबर को शाम चार बजे से समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरेली रैंज के आईजी रमित शर्मा होंगे। उद्घाटन के बाद शाम चार बजे से पांच बजे तक गायन तर्ज पंडित राधेश्याम कथाचाचक पर पंडित विष्णु शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। पांच बजे से छह बजे तक पारसी रंगमंच के अंतर्गत राष्ट्रीय चेतना विषय पर विशेष संदर्भ पंडित राधेश्याम कथावाचक के साथ डॉ. अनिल शर्मा का व्याख्यान होगा।

इसके बाद शाम छह बजे से सात बजे तक माया ड्रामेटिक आर्ट्स सोसाइटी बरेली के कलाकार लक्ष्मण शक्ति नाटक में अपनी प्रस्तुति देंगे। अगले दिन 25 नवंबर को दोपहर में साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक पंडित राधेश्याम कथावाचक कालीन बरेली विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद एक बजे से दो बजे तक पंडित राधेश्याम कथावाचक का फिल्मी दुनिया में योगदान विषय पर रणजीत पांचाले अपना व्याख्यान देंगे। और शाम चार बजे से पांच बजे तक पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाट्यों में सामाजिक चेतना विषय पर विचार गोष्ठी होगी।

डॉ. अशोक उपाध्याय के आभार वक्तव्य के बाद पंडित राधेश्याम कथावाचक की तर्ज पर गायन के बाद श्रीरामलीला समिति सुभाषनगर बरेली के कलाकार सीता स्वयंवर नाटक का मंचन करेंगे। शाम सात बजे समापन समारोह कार्यक्रम होगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी होंगे। बता देना जरूरी है कि साहित्य से विशेष लगाव रखने वाले बरेली के तत्कालीन जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने समय में विशेष पहल करते हुए पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समाराह शुरू कराया था। इस बार होने जा रहे समारोह में रिटायर कमिश्‍नर वीरेन्द्र कुमार सिंह की तन्मय मौजूदगी फिर दिखाई देगी। प्रेस वार्ता में डॉ. आशीष गुप्‍ता, कुलभूषण शर्मा, डॉ. स्‍वतंत्र कुमार, धर्मेन्‍द्र गुप्‍ता, डा. महेन्‍द्र बासु, डा. विमल भारद्वाज, डा. विनोद पागरानी, दिनेश्‍वर दयाल सक्‍सेना, रंजीत शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बता दें कि साहित्य से विशेष देखने वाले बरेली के जिलेाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने समय में सबसे पहले करते हुए पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समाराह शुरू किया था। इस बार होने जा रहे कृत्य में कृत्य कमिश्नर वीरेंद्र कुमार सिंह की तन्मय फिर दिखाई देंगे।

प्रेसवार्ता में डॉ. आशीष गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, डॉ. स्वर तंत्र कुमार, धर्मेंद्र गुप्तता, डा. महेंद्र बासु, डा. विमल भारद्वाज, डा. विनोद पगरानी, ​​दिनेश्वर दयाल सक्सेना, रंजीत शर्मा प्रमुख रूप में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here