चिक्कमगलूर (कर्नाटक)। कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में हाथी के हमले में एक महिला की मौत होने के मामले में गुस्साए लोगों ने मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एमपी कुमारस्वामी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारियां मुदुगेरे तालुक के हल्लेमाने कुंदुरु गांव से की गईं, जहां रविवार को यह घटना हुई। खबरों के मुताबिक, हाथी के हमले में मृत महिला का शव लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार को देर शाम भाजपा विधायक कुमारस्वामी ने घटनास्थल का दौरा किया।
ग्रामीणों ने भाजपा विधायक पर हाथियों के खतरे के संबंध में कार्रवाई नहीं करने और देरी से पहुंचने पर रोष जताया, हालांकि वह सुबह से ही विरोध कर रहे थे। उन्होंने विधायक को आपत्तिजनक शब्द कहे, उनके कपड़े फाड़े और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बाद में उनका पीछा कर पथराव भी किया। इस दौरान विधायक को पुलिस ने बचाया और उनके वाहन तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
विधायक कुमारस्वामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।