Breaking News: शाम 7.57 बजते ही फिर कांपी धरती, दिल्‍ली और उत्तराखंड, पीलीभीत में भूंकप के झटके

0
93

चार दिन बाद फिर से भूकंप के झटके लगे हैं। शनिवार शाम 7.57 बजे दिल्‍ली-एनसीआर और उत्तराखंड में तेज झटकों से लोग हिल गए। बताया गया क‍ि झटके दो बार आए।

जानकारी मिली है क‍ि झटके लगते ही एनसीआर में घरों-दफ्तरों से बाहर लोग निकल आए। उत्तराखंड में भी रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। एनसीआर में भूकंप की तीव्रता रिएक्‍टर स्‍केल पर 5.4 मापी गई है।

इस बार भी भूंकप का केंद्र नेपाल है लेकिन दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके लगे। बता दें क‍ि एक हफ्ते पहले भी दिल्ली में भूकंप आया था। वहीं, उत्‍तराखंड में आए भूकंप का असर पीलीभीत में भी देखने को मिला है। यहां भी भूकंप का असर दिखा और लोगों को झटके लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here