नए साल से ट्रैवल करना होगा भारी, महंगे होंगे टाटा के सभी यात्री वाहन

0
179

जैसलमेर। टाटा मोटर्स जनवरी से यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने यहां कहा कि भारत स्टेज-छह उत्सर्जन मानकों के अनुकूल वाहनों को बाजार में लाने के कारण जनवरी से कीमतें बढ़ायी जायेंगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कीमतें कितनी बढ़ायी जायेंगी।

पारीक ने कहा कि हम अभी इसकी गणना कर रहे हैं। आमतौर पर यदि कोई बदलाव होता है तो कीमतें 10 से 15 हजार रुपये तक बढ़ती हैं। अभी दो चीजें हो रही हैं, एक तो भारत स्टेज-छह और दूसरा कमोडिटी की बढ़ती कीमतों का दबाव। मारुति सुजुकी इंडिया ने भी मंगलवार को कहा था कि वह बढ़ी लागत के कारण जनवरी से कीमतें बढ़ाएगी।

टोयोटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां भी वाहनों के दाम बढ़ाने वाली हैं। हालांकि, हुंदै मोटर इंडिया और होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि वे जनवरी से कीमतें नहीं बढ़ा रही हैं, लेकिन जब भारत स्टेज-छह के अनुकूल वाहन बाजार में उतारे जायेंगे तो कीमतें बढ़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here