बरेली। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बरेली में प्रबंध कमेटी का चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) वेद प्रकाश मिश्रा की देखरेख में संपन्न हो गया।
चुनाव प्रक्रिया डीडीपुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय भवन में हुई। सभी निर्वाचन निर्विरोध हुए। प्रबंध समिति के नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा श्रीमती सौभाग्यवती गंगवार को सर्वसम्मति से बैंक का अध्यक्ष चुन लिया गया, साथ ही सर्वसहमति से सरदार परमजीत सिंह को बैंक का उपाध्यक्ष चुना गया।
ये चुने गए सदस्य-
श्रीमती शोभा अग्रवाल, सरदार परमजीत सिंह, श्री राम औतार खंडेलवाल, श्री सुरेश रस्तोगी, श्री जयेंद्र सिंह, श्री अशोक कुमार] श्री सागर अग्रवाल, श्रीमती कमलेश सक्सेना, श्री वीरेंद्र सिंह गंगवार, श्रीमती रामप्यारी गंगवार।
इस अवसर पर बैंक के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद श्री संतोष गंगवार, बैंक के पूर्व निदेशक मनीष अग्रवाल और बैंक के सचिन श्रीपाल कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।