झबरेली। शहर के जोगी नवादा स्थित श्री बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में चल रही रामलीला एवं कृष्णलीला के आयोजन की कड़ी में सोमवार को सुबह वृन्दावन से आए कलाकारों ने बृज की लट्ठमार मार होली का मंचन किया। इसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्तों ने फूलों और गुलाल से जमकर होली खेली। श्री राम और कृष्ण के जयकारों से माहौल गूंज उठा। बृज के गीतों पर सब जमकर थिरके।
इससे पहले होली लीला का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने किया। इस मौके पर मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), मेला संरक्षक धर्मेन्द्र राठौर (रिंकू) और वरिष्ठ भाजपा नेता मेला संरक्षक हरिओम राठौर, अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, सतेंद्र राठौर, सुनील दत्त शर्मा, संजीव शर्मा, भैरों प्रसाद राठौर, तारा सम्राट साहू, विशाल राठौर, राहुल राठौर, झब्बाल मौर्य, मनोज राठौर, सुनील राठौर, दीपक राठौर, संजू राठौर, डॉ. सत्यपाल गंगवार, देवेंद्र भोजवाल, कुवरपाल राठौर, अनिल राठौर, अनिल शर्मा, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति, धनपाल राठौर, त्रिवेणी राठौर, प्रमोद राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।