लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत रविवार को बिगड़ गई। वह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। हालांक‍ि शाम को उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी मिली। जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव और प्रतीक यादव मेदांता में ही मौजूद हैं। जबक‍ि दोपहर बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और पत्‍नी डिंपल यादव और बेटे अर्जुन के साथ अचानक लखनऊ से मेदांता पहुंच गए।
82 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था। इसके चलते उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है क‍ि कुछ दिन से वह मेदांता अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रविवार दोपहर को अचानक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई। उनको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। इसके बाद ही चिकित्‍सकों ने उनको आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। बताया गया है क‍ि जांच में पता चला कि उनका ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर कम हो गया।
मेदांता के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नरेश त्रेहन चिकित्‍सकों की टीम के साथ सपा संरक्षक के स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव और मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव मेदांता में पहुंच गए। उधर, तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी पत्‍नी डिंपल यादव और बेटे अर्जुन के साथ मेदांता पहुंच गए। अपर्णा यादव के भी मेदांता पहुंचने की खबर है।

यूपी सरकार ने बनाई मुलायम की सेहत पर नजर: ब्रजेश पाठक
कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद टवीट करके उनके स्‍वास्‍थ्‍य में शीघ्र सुधार की कामना की। वहीं, यूपी के उप मुख्‍यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव की सेहत पर यूपी सरकार नजर बनाए रखी है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी टवीट करके मुलायम सिंह यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने टवीट में लिखा- ‘यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here