लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर की भिंड़त, नौ लोगों की मौत

0
62

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्‍कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। हादसे में नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली में महिलाओं ओर बच्‍चों समेत कई लोग सवार थे। यह सीतापुर के रहने वाले हैं। वे सब एक मुंडन कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। घायलों का उपचार चल रहा है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। 8 महिलाओं की हादसे में मौत हुई है। वहीं, 37 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया क‍ि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 47 लोग सवार थे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। यूपी आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी ने प्रशासन की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था का निर्देश दिया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

सोमवार को सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव से मुंडन को एक परिवार निकला था। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार, रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली लखनऊ में असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची, इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी। इस हादसे में घायलों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर जुटाए गए। अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्‍क्‍यू के दौरान दोनों तरफ के रास्तों को ब्लॉक किया गया। क्रेन मंगवाई गई और ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया। आठ से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। नौ लोगों के शव जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए।

मुजफ्फरनगर में भी सड़क हादसा, चार की मौत

मुजफ्फरनगर। सोमवार को मुजफ्फरनगर में भी सड़क हादसा होने से चार लोगों की मौत हो गई। वैगनआर कार पलटकर रोडवेज बस से टकरा गई और उसमें सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों मृतक मेरठ के डीईओ ऑफिस में कार्यरत थे, जो देहरादून जा रहे थे। बताया गया क‍ि सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में वैगनआर कार पलटकर दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। इससे चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here