पीलीभीत। प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बृजेश पाठक और जल शक्‍ति व‍िभाग के मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह बुधवार को पीलीभीत पहुंचे। बृजेश पाठक ने सरकारी च‍िकित्‍सीय व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय पहुंचकर जनस्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना। मरीजों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और चिकित्सकों के कार्य व्यवहार के बारे में पूछा। वहीं, पीलीभीत में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।


वहीं, डिप्‍टी सीएम ने पीलीभीत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके भाजपा को और अधिक सशक्त बनाने एवं आगामी कार्यायोजनाओं व रणनीतियों पर चर्चा भी की। इस मौके पर बृजेश पाठक ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्‍तर प्रदेश में 80 सीटें जीतेगी। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दल गुंडे और माफिया को प्रमोट करते थे, इसलिए आज हाशिए पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here