रेलवे भर्ती में स्काउट-गाइड कोटा फिर बहाल

2
460

बरेली। भारतीय रेलवे में राष्ट्रपति स्काउट गाइड के लिए पूर्व से विशेष भर्ती का प्रावधान है, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोविड एवं आर्थिक मंदी से स्काउट गाइडों को इस प्रावधान का लाभ नहीं मिल पाने से काफी निराशा थी। इस संबंध में ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडे के नेतृत्व में विभिन्न राज्य के अइपा संगठन एवं राष्ट्रपति स्काउट गाइड के द्वारा लगातार सरकार एवं रेल मंत्रालय के समक्ष स्काउट गाइड को विशेष भर्ती का लाभ पुनः प्रारंभ करने की मांग रखी जा रही थी।

आईपा के राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद ने बताया कि रेल मंत्रालय से 02 सितंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर स्काउट गाइड कोटा से भर्ती को पुनः वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। इससे राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट गाइड में हर्ष का माहौल है। बिहार के राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद ने रेल मंत्रालय के आदेश के बाद राष्ट्रीय पुरस्कृत स्काउट गाइड को बधाई देते हुए स्काउट कोटा से होने वाले रेलवे की परीक्षा की तैयारी को जोर-शोर से करने के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, स्काउट कोटे से भर्ती खोले जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम कुमार शिवम, आइपा संस्थापक विपिन सोलंकी, राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक कुमार पांडे, राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंबिका बहल, निदेशक अलीमा अली के गोलू शर्मा, प्रतीक कनाके, विष्णु शर्मा, पूजा सेन, विकास गुर्जर, सोनू सिंह,मनप्रीत कौर, कमलजीत कौर, आदि ने स्काउट- गाइडों को शुभकामनाएं दीं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here