भारत में एक दिन में कोरोना के 2,678 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,23,997 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,28,857 पर पहुंच गया है।
14 अक्टूबर की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26,583 हो गई है। ये आंकड़ा कुल मामलों ( 44,623,997 ) का 0.06 प्रतिशत है।
इससे पहले 13 अक्टूबर को देश में कोरोना संक्रमण के 2,786 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 12 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 108 की कमी दर्ज की गई है।
14 अक्टूबर के स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े के मुताबिक, 2,604 लोग कोरोना वायरस को मात दे कर ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,68,557 हो गई है। देश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.76 फीसदी हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ, सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देश में अब तक 219.21 करोड़ वैक्सीनेशन डोज दिए जा चुके हैं। जिनमें से 5,93,963 वैक्सीन डोज पिछले 24 घंटे में लगाई गई है।