दुनिया को झकझोर कर रख दिया
24 घंटों में तीन बड़े विमान हादसों ने179 की मौत
दक्षिण कोरिया में जीवित बचे दो लोग….
बीते 24 घंटों में तीन बड़े विमान हादसों ने पूरी दुनिया को दहला दिया, जिनमें 179 लोगों की जान चली गई। ये हादसे दक्षिण कोरिया, कनाडा और नॉर्वे में हुए, जिनमें से दक्षिण कोरिया का हादसा सबसे भयंकर था।
दक्षिण कोरिया में भीषण विमान दुर्घटना-
रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें करीब 179 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बैंकॉक से लौट रहा बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 181 यात्री सवार थे, जिनमें से 179 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग किसी तरह से बच गए। विमान के लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। दमकलकर्मी और हेलीकॉप्टर ने लंबे समय तक आग पर काबू पाया। हादसे के बाद मुआन एयरपोर्ट का रनवे 1 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
जीवित बचे दो लोग हादसे को नहीं याद कर पाए
इस भयानक दुर्घटना में जीवित बचे दो लोगों ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद हादसे के बारे में कोई भी जानकारी याद नहीं की। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब उनसे उनकी हालत के बारे में सवाल पूछा गया, तो वे पूरी तरह से उलझन और भ्रमित नजर आए। उन्होंने हादसे से जुड़ी कोई भी घटना याद करने में असमर्थता जताई, जिससे यह पता चलता है कि वे मानसिक रूप से गहरे सदमे में थे।
कनाडा और नॉर्वे में भी विमान दुर्घटनाएँ…
कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर शनिवार रात एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया, लेकिन इसमें किसी यात्री को चोट नहीं आई। नॉर्वे के ओस्लो एयरपोर्ट पर भी एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह सिलसिला दुनिया भर में विमान दुर्घटनाओं को लेकर चिंता को बढ़ा रहा है, और सुरक्षा मानकों पर गहन जांच की आवश्यकता को भी उजागर कर रहा है।