भजन संध्या और भंडारे के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया बरेली में श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर का 13वां स्थापना दिवस।

 

बरेली। रामपुर रोड पर टोल प्लाजा के निकट स्थित उत्तर भारत के प्रथम एवं एकमात्र आधुनिक एकल भगवान श्री चित्रगुप्त जी मंदिर का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। इस अवसर पर मीरगंज विधायक ने श्री चित्रगुप्त धाम से लेकर बाहरी रोड तक सड़क का निर्माण अपनी विधायक निधि से कराने का आश्वासन दिया। बरेली शहर विधायक व राज्यमंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना की। श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक सचिव डॉ. शिव कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
13वां स्थापना दिवस पूजा, हवन, नव स्थापित विग्रह का अनावरण, महाआरती व भोग व भंडारे के साथ संपन्न हुआ, साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें अन्य शहरों से आए कलाकारों के साथ-साथ बरेली के श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी के भजन गायक आशीष जौहरी ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का गुणगान कर समा बांध दिया। श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक सचिव डॉ. शिव कुमार ने भजन गायक आशीष जौहरी को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर भक्तों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी की मूर्ति के लिए सहयोग राशि प्रदान कर प्रदान की गई। 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनिल कुमार एडवोकेट, डॉ. शिव कुमार बरतरिया, मनोज सक्सेना (अलीगढ), सूनील गोयल (मेरठ), रॉय बहादुर, शोभित सक्सेना (रामपुर), ललित सक्सेना (किच्छा), संजय सक्सेना, वर्निता जौहरी, गोपाल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here