महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी का दिन एक भीषण ट्रेन हादसे में तबदील हो मातम के सन्नटे में पसर गया। बताते चले एक गलत फैलायी गई अफवाह से,पहले तो अफरातफरी का महौल बना,फिर जिसके चलते कई निर्दोष-निमर्म लोगों की जाने भी चली गई। मामला लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से एक बड़ा रेल हादसा हुआ।

Image source:Google
घटना पाचोरा स्टेशन के पास शाम 4:42 बजे हुई, जब चायवाले ने ट्रेन में आग की अफवाह फैलायी। इससे घबराकर यात्री ट्रेन से कूदने लगे और कुछ ने चेन पुलिंग की। इस अफरातफरी के बीच कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक पर आ गई और कई यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 अन्य घायल हुए हैं।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में स्पार्किंग के कारण धुंआ उठने से यात्रियों को आग लगने का भ्रम हुआ। रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 1.5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
यह भी देखें : अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय बुलाए जाएंगे वापस, विदेश मंत्री ने कहा- भारत सिद्धांत पर कायम